जी हां इंतजार खत्म हो चुका है उत्तरी कैलीफोर्निया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जो बैठे-बैठे अंतरिक्ष की तस्वीरें दिखा देगा। वह भी एकदम क्लियर जैसे आप आईफोन से कोई पिक खींचते हैं उसमें सब कुछ क्लियर आ जाता है। उसी प्रकार इस डिजिटल कैमरा में भी सब क्लियर आ जाएगा। यहां तक की धरती से ही चाँद के धूल के एक- एक कण देखा जा सकता है। है ना कितनी आश्चर्य वाली बात लेकिन यह बात सही है। यह कैमरा 3200 मेगापिक्सल का है यदि इसकी तुलना की जाए तो यह लगभग 14 आईफोन प्रो के बराबर होगा।
3200 मेगापिक्सल डिजिटल कैमरा की विशेषता क्या है?
इसकी विशेषता की बात की जाए तो यह मून के डस्ट को भी कैप्चर कर लेगा। इसके अलावा स्पेस में होने वाली हलचल की बारीकियों को भी आसानी से देखा जा सकती है। आपको बता दें कि जब यह कैमरा मई महीने के अंतिम तारीख तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। तब इस कैमरों को अंतरिक्ष की निगरानी करने के लिए दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप के चिली देश के अंदर अवस्थित सेरो पचोस की पहाड़ी के ऊपर रखा जाएगा जहां से अंतरिक्ष में होने वाली हलचल पर कड़ी नजर रखी जा सके।
3200 मेगापिक्सल वाला डिजिटल कैमरा का लेंस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है-
LSST नाम की 3200 मेगापिक्सल वाला डिजिटल कैमरा का लेंस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। इस कैमरे का साइज एक छोटी कार जितनी है और इसके अलावा 15 मील दूर रखी गोल्फ की गेंद को भी देखने में सक्षम है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कैमरे की मदद से ब्रह्मांड में जितनी गैलेक्सिया है। उन गैलेक्सी ओं का अध्ययन करना सहज हो जाएगा और वैज्ञानिकों को रिसर्च में भी मदद मिलेगा जिससे और नए नए अविष्कार करके मनुष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे।