Cheapest Cashew Nuts:काजू एक महँगा नट्स है और जिसकी कीमत हमेशा बढ़ती जाती है और हर कोई अफ़्फोर्ड नहीं कर सकता लेकिन ये बहुत फायदेमंद होता है. इसकी कीमत लगभग 800-1000 रुपये प्रति किलोग्राम है. लेकिन झारखंड में एक जगह है वह ये सब्जियों के दाम पे मिलती है.
जी है आप बिलकुल सही सुने। काजू मलाईदारऔर मीठे स्वाद के कारण लोगो में खूब पसन्द की जाती है इसे हर कोई खाना चाहता है, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण हर कोई खरीद नहीं सकता इसमें बहुत पोषक तत्व होते है जो बहुत ही आपके स्वास्थ के लिए अच्छा होता है। काजु की आसमान छूते कीमत, लगभग 800-1000 रुपये प्रति किलोग्राम मिलती है. लेकिन आपको ये जान के हैरानी होगी की झारखंड में जामताड़ा नाम का एक जिला में ये 30-100 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच कहीं कम दर पर बेचीं जाती है.
काजू का शहर
इस जामताड़ा शहर जो भारत की फ़िशिंग राजधानी के रूप में भी जाना जाता है सिर्फ चार किलोमीटर की दूरी पर ‘नाला’ नाम का एक गांव है जो झारखंड का काजू शहर कहलाता है और इस गांव में आप आसानी से 20-30 रुपये प्रति किलो की दर से काजू खरीद सकते है जो देश भर में किसी भी अन्य सब्जी के दाम के बराबर है.
यहां काजू इतने सस्ते क्यों मिलती है
काजू इतनी सस्ती कीमत पे बिकने का मुख्य कारण यहाँ 50 एकड़ का जमीन पे खेती होती है और यहाँ ग्रामीण काजू की खेती करते हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जब वन विभाग ने यहाँ की जमीन को काजू के खेती के लिए अनुकूल और तभी से काजू के खेती करना ध्यान में आया उसके बाद काजू की खेती बड़े पैमाने पर होना शुरू हो गया और जैसे ही पौधों में काजू के फल तैयार होता है किसान उन्हें इकट्ठा करके सड़क के किनारे सस्ते कीमत पे बेच देते है ये जगह अधिक विकसित नहीं है, इसलिए ग्रामीण काजू को इतनी सस्ती कीमतों पर बेचते हैं.