अब सिर्फ 10 रुपया आपको बना देगा करोड़पति, लेकिन इस योजना में करना होगा निवेश, जानें कैसे?

हर इंसान दिन रात मेहनत करने के बाद अपने परिवार को एक सुखी जीवन देने का प्रयास करता है। जवानी के दिनों में इंसान जितनी मेहनत कर पाता है, उससे आधी भी शायद ही अपने बुढ़ापे या रिटायरमेंट के दिनों में कर पाये। अपने बुढ़ापे के दिनों को आरामदायक बनाने के लिये लोग अपनी आज की आय से थोड़ा सा हिस्सा निकाल कर भविष्य के लिये बचा कर रखते हैं।

10 rupees
10 rupees

ये बचत आप कुछ योजनाओं में कर अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं। कुछ योजनाओं के जरिये तो आप करोड़पति तक बन सकते हैं और इसके लिये आपको कोई भारी भरकम बचत करने की भी जरूरत नहीं है। आइये जानते हैं कम निवेश में करोड़पति बनने के बारे में विस्तार से…..

आज कल कई योजनाएं लोगों को कम निवेश में करोड़पति बनने का मौका दे रही है। इन्हीं में से एक है SIP, जिसका पूरा नाम सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान है। ये म्यूचूअल फंड की एक योजना है।

आप इस योजना में हर दिन महज 10 रूपये की बचत कर करोड़ों कमा सकते हैं। हर दिन 10 रूपये के हिसाब से महीने के 300 रूपये की आपकी बचत हो जायेगी। एसआईपी अपने ग्राहकों को 35 साल तक हर महीने 300 रुपये के निवेश पर 18 प्रतिशत का रिटर्न प्रदान करता है। यानी कि 35 साल बाद आपके पास 1 करोड़ 10 लाख रूपये होंगे। अगर आप इस योजना में 25 साल की उम्र में हर महीने 300 रूपये निवेश करना शुरू करते हैं, तो 60 की उम्र में आपके पास 1 करोड़ 10 लाख रूपये होंगे, जिससे आप अपना रिटायरमेंट सुखद रूप से बिता सकते हैं।

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) फंड हाउसेस (म्यूचुअल फंड), इंश्योरेंस कंपनियों (ULIP) और वित्तीय संस्थानों द्वारा पेश किए गए मार्केट लिंक्ड फंड में अनुशासित निवेश की एक विधि है।

दैनिक एसआईपी

म्यूचुअल फंड में दैनिक SIP का अर्थ है कि आफ हर दिन एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं।

साप्ताहिक SIP

इसमें हर हफ्ते एक निश्चित राशि काटी जाती है और म्यूचुअल फंड स्कीम में डाल दिया जाता है।

मासिक एसआईपी

मासिक एसआईपी में एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में मासिक रूप से निवेश की जाती है। ज्यादातर लोग मासिक एसआईपी में ही निवेश करने का विकल्प चुनते हैं।

Leave a Comment