आप विमान में सफर करते हैं तो हो जाए सावधान, जूता खोलने पर हो सकता है संक्रमण, एयर होस्टेस ने खोला इसका राज

विमान में यात्रा करते समय बहुत सारे यात्री ऐसे होते हैं कि जो अजीबोगरीब हरकत करते हैं। कई यात्री ऐसे होते हैं कि वह खर्राटे मारते हैं। मान लीजिए खर्राटे मारना स्वाभाविक बात है उससे तो कोई समस्या नहीं है कई तो मूवी देखते हैं कहीं तो नंगे पांव फ्लाइट में ही घूमने लगते हैं और कोई तो जूते मुझे खोल करके अल्थी पलथी मार करके सीट पर बैठ जाते हैं और कई पैसेंजर ऐसे होते हैं जो बार-बार एयर होस्टेस को किसी न किसी बहाने बुलाकर परेशान करते रहते हैं अर्थात फ्लाइट में दिन-प्रतिदिन यह सब सामान्य घटनाएं होती रहती हैं।

लेकिन एयर होस्टेज तब परेशान हो जाती हैं जब कोई पैसेंजर अपना जूता मोजा खोल करके पास में रख देता है और नंगे पाव वह शौचालय में जाता है और नंगे पांव आकर के सीट पर बैठ जाता है वह भी सुखासन की मुद्रा या पद्मासन की मुद्रा या किसी भी मुद्रा में। लेकिन जो फ्लाइट अटेंडेंट होती हैं वो कहते हैं कि इस तरह घूमना नंगे पाव सभ्यता का प्रमाण नही है इसके अलावा आप अपने आप को संक्रमित भी कर रहे हैं और दूसरे को भी

विमान के अंदर क्यों नहीं घूमना चाहिए नंगे पैर

फ्लाइट अटेंडेंट लेजर प्रेज बोलती है कि विमान के अंदर पैसेंजर को इसलिए नंगे पैर नहीं घूमना चाहिए क्योंकि विमान के अंदर जो टॉयलेट होता है उसके आसपास कुछ केमिकल गिराए जाते हैं। जिससे घंटों तक जो टॉयलेट है वो कीटाणुओं से मुक्त रहें और इसके अलावा उसमें से दुर्गंध ना आए।

यदि यात्रीगण नंगे पैर टॉयलेट में जाएंगे और टॉयलेट से बाहर आएंगे इससे जो टॉयलेट के फर्श पर चिपचिपा पदार्थ है उनके पैरों में चिपक जाएगा और सीट पर जाकर वैसे बैठेंगे सीट भी गंदी हो जाएगीम इसके अलावा दूसरा कारण यह भी है कि इससे आप असभ्यता का परिचय दे रहे हैं यदि आप एक सभ्य नागरिक हैं तो आपकी एक जिम्मेदारी बनती है कि आप विमान के जो कोड आफ एथिक्स है उसका पालन करें यदि आप बार-बार ऐसा बर्ताव करते रहेंगे तब विमान में गंदगी होने से कोई नहीं रोक सकता।

आपको हो सकता है संक्रमण

आपको बता दें कि विमान के अंदर यदि आप जूते-मोजे उतारकर के नंगे पांव घूमते हैं तो आपको संक्रमण भी हो सकता है। मान लीजिए आपके पैर में कोई घाव हुआ है यदि उस घाव का संपर्क उस फर्श पर पड़े हुए केमिकल से होता है तो वह रिएक्ट करके आपके अंदर आपके उस घाव को संक्रमित कर देगा जिसके परिणाम स्वरूप व आपका घाव नासूर बन जाएगा और तब दरबदर आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ेंगे और आप अपने आपको भी काफी मात्रा में नुकसान भी पहुंचा चुके होंगे।

Leave a Comment